आज के टाइम में इस तरीके से घर बैठे पैसे कमाओ Online Business Ideas In Hindi |

2
752
Online business ideas in hindi
Online business ideas in hindi
0 0
Read Time:9 Minute, 51 Second

आज के टाइम में इस तरीके से घर बैठे पैसे कमाओ Online business ideas in hindi |

आज के टाइम में घर बैठे पैसे कामना बहुत आसान हो गया है। इसमें लोग तरह तरह के काम करके घर से पैसे कमा रहे है और अपनी उपजीविका चला रहे है। इसमें आपको यैसे बहुत से काम आपको इंटरनेट पर मिल जायेगे जिसके जरिये आप पैसे काम सकते है। आज के टाइम में फ्री टाइम में भी काम करके लोग पैसे काम रहे है। इसके लिए लोग फ्री टाइम में करते करते फूल टाइम में यह काम कर रहे है। आज हम आपको कुछ यैसे बिज़नेस के बारे में बतायेगे जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमाई कर सकते है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट: 

आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट खोलकर अपने प्रोडक्ट और सेवाओं की बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाने और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने के लिए रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी।

ई-कॉमर्स वेबसाइट इस वेबसाइट को कहते हैं जो ऑनलाइन बिक्री करने की सेवा प्रदान करती है। इसमें उपयोगकर्ता वेबसाइट पर पंजीकृत होते हैं और उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाती है। उपयोगकर्ता वेबसाइट पर उपलब्ध उत्पादों को चुनते हैं और उन्हें अपने डिजिटल कार्ट में डालते हैं। उन्हें ऑनलाइन भुगतान करना होता है और उत्पादों को उनके द्वारा दिए गए पते पर भेजा जाता है।

आजकल, ई-कॉमर्स वेबसाइट बहुत से लोगों के लिए अपना बिजनेस शुरू करने का एक शानदार जरिया बन गया है। आप अपनी वेबसाइट पर उन्नत खोज विक्रय, वेबसाइट से संबंधित सेवाएं, समीक्षा सेवाएं और अन्य सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

अगर आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे Shopify, Magento, BigCommerce, WooCommerce और Squarespace जैसे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुन सकते हैं।

ब्लॉगिंग:

 आप ब्लॉगिंग करके अपने विचारों और अनुभवों को अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। अगर आपके पास एक विषय पर विशेष ज्ञान है तो आप इसे ब्लॉग के जरिए साझा कर सकते हैं। इस ब्लॉग पर आप अपने ज्ञान के आधार पर विषय सुनिश्चित कर सकते है .इसमे आपकी रूचि जिस भी विषय में हो उस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख सकते है .इसमे बहुत से विषय हो सकते है , जैसे क्रिकेट , फ़िल्मी दुनिया , टेक्नोलॉजी , बिज़नेस आइडियाज , न्यूज़ , प्रोडक्ट्स रिव्यु यैसे केटेगरी हो सकती है .इनमे से आपको अपने मन से जो भी केटेगरी है उस पर ब्लॉग लिख सकते है .

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा जरिया है जहाँ आप अपने विचारों को सजा कर सकते है . ब्लॉगिंग से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है .इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करना होता है .ब्लॉग शुरू करने के लिए आप निचे दिए निर्देशों का पालन कर सकते है .

1 . विषय का चयन करे 

इसमे आपको अच्छे से जिस भी विषय का ज्ञान है उस टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते है . जैसे यह हमारी वेबसाइट पर आपको बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया जाता है वैसे इस वेबसाइट का बिज़नेस आइडियाज यह एक विषय है ,वैसे आप अपने ज्ञान के हिसाब से विषय का चयन करके ब्लॉग लिख सकते है .इसमे आप कविताये भी लिख सकते है .

२. प्लेटफार्म का चयन करे 

इसमे आपको एक प्लेटफार्म का चयन करना होगा . इसमें आज के time में  वर्डप्रेस , ब्लॉगर  जैसे प्लेटफार्म मौजूद है .इसमे सबसे अच्छा प्लेटफार्म पाही वर्डप्रेस इसमे आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन कर सकते है . मई आपको बताना छठा हु जैसे हम रहने के लिए घर किराये पर लेना है वैसे हमें इंटरनेट पर जगह लेनी होती है .जहा हम अपने ब्लॉग को रख सकते है .उसे ही होस्टिंग कहा जाता है .उसके लिए हमें किराया देना पड़ता है .मगर गूगल ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म  है जहा हम फ्री में ब्लॉग को रख सकते है .

३.डोमेन नाम ख़रीदे 

डोमन नाम का मतलब है की किसी भी वेबसाइट का एड्रेस जैसे हम जहा रहते है उसका भी एक एड्रेस होता है वैसे इंटरनेट पर एक डोमेन होता है जो हमें किसी भी वेबसाइट का एड्रेस बताता है .इसमे आपको यह एक या दो साल के लिए खरीदना होता है .इसे आप गो डैडी , होस्टिंगर जैसे वेबसाइट से खरीद सकते है .इसमे आपको .कॉम , .इन ,इस तरह के मिल जाते है .एक अच्छे से नाम को चुनाव करके आप ब्लॉग के लिए डोमेन खरीद सकते है . 

4.ब्लॉग पोस्ट बनाये 

इसके बाद आपको मैं काम आता है , जो आपको रोज एक पोस्ट कितनी होती है .इसमे आपको हर रोज १००० शब्दों की पोस्ट लिखनी है .इसमे आपको जितना ज्यादा आप लोगो को समज सकते है . इतना अच्छा सफलता प्राप्त कर सकते है .

5.पोस्ट को रैंक करे 

पोस्ट लिखा और उसे पब्लिश करना उतना ही काम नहीं है . इसमे आपको लोगो तक पहुचाने का काम गूगल करेगा मगर उसके लिए आपको SEO करना बहुत जरूरी है .इसमे आप पोस्ट के हिसाब से वर्ड सर्च कर सकते है , जो लोग सीक्र्ह कर रहे है . उसी के रेगार्डिंग आपको पोस्ट लिखनी होती है .इसमें आप की वर्ड रिसर्च टूल  का इस्तेमाल कर सकते है .

6. पोस्ट को गूगल को सबमिट करें 

पोस्ट को लिखने के बाद आपको इसे गूगल में सबमिट करनी होती है . इसके लिए गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल कर सकते है .

7. ट्रैफिक बढ़ाये

ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बाद आपको उसे शेयर भी करना होता है . आपको इसके लिए फेसबुक इन्त्रग्राम , youtube इन साईट पर पेज बनाने होगा और वहां आपको पोस्ट को शेयर करना होगा , इसके लिए आपको हर दिन काम करना पडेगा .

८. एडसेंस 

आपको ऍड से पैसे कमाने के लिए अड़ नेटवर्क को अप्लाई करना होगा।  अगर आप एलिजिबल हो जाते हो  पैसे स्टार्ट  कर सकते हो , बस आपको पोस्ट लिखते रहना है। 

फ्रीलांसिंग:

 आप अपनी कला और आर्ट के क्षेत्र में अपने कौशल का उपयोग करके फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। आप वेबसाइट डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, लेखन, डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग और अन्य क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। इसके लिए  से वेबसाइट मिल जायेगे की जो आपको   हर घंटे के हिसाब से  जाते है इसकी शुरुआत आप ५ डॉलर से कर सकते है। और इसमें आपके पास है उसका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा  कर सकते हो। इसमें

UPWORK , UDEMY , FIVER जैसे वेबसाइट पर  अपना अकाउंट बनाकर उसमे आप अपनी अच्छे से बनाकर  पैसे कमाई कर  सकते है। 

आज के ज़माने में लोगो के  करने के लिए टाइम   पास यह काम होता है वह लोग किसीभी फ्रीलांसर को हायर है।  और  काम पूरा करने के बाद घर बैठे पैसे मिल  आप इससे अच्छा पैसा कमी कर सकते है। 

ड्रॉपशिपिंग : 

यह भी एक अच्छा  जरिया है जिससे आप घर बैठे  कर सकते है। कोई  जरुरत नहीं होती online business ideas without investment आप इसे बिना पैसे  कर सकते।  इसमें एक और  यह है की इसके लिए आपको कोई  खरदी नहीं करनी पड़े और नहीं  प्रोडक्ट की इन्वेंटरी आपको सिर्फ प्रोडक्ट को आर्डर करके कस्टमर के पास  आप जिस भी प्लात्फोर्म से प्रोडक्ट आर्डर किया  प्लात्फ्रॉम कस्टमर तक पहुँचायेगा।  और आपको कमीशन आपको मिल जायेगा। बहुत बढ़िया तरीका है आज के टीम एमए पैसे कमाने का  . 

About Post Author

SINGANIA

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “आज के टाइम में इस तरीके से घर बैठे पैसे कमाओ Online Business Ideas In Hindi |

  1. Soya Source Manufacturing Business Ideas With Low Investment सोया सोर्स मेकिंग बिज़नेस आईडिया Business Facts, Business ideas, share market, stock market, government schemes says:

    […] आज के टाइम में इस तरीके से घर बैठे पैसे … […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *