केवल १० हजार है तो शुरू करे यैसे प्रोडक्ट्स का बिज़नेस जो 100 रुपये में बनाये 300 में बेचे।

2
539
How to start mosquito net making business in low investment
How to start mosquito net making business in low investment
0 0
Read Time:6 Minute, 30 Second

दुनिया में बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नेस तो करना चाहते है मगर बिज़नेस का जब भी नाम आता है तो हर किसीके नजर के सामने आता है पैसा। लोगो की सोच यैसी बन गई है की जिसके पास पैसा है वही बिज़नेस कर सकता है। इस कारन बहुत से लोग अपने बिज़नेस करने के सपने को देखे तो है पूरा नहीं कर पाते। यैसे लोगो के लिए आज हम लेके ए है एक यैसे बिज़नेस के बारे में जिसको आप बहुत काम इन्वेस्टमेंट में शुरू करके अच्छा पैसा कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस की बहुत सी खास बाटे है तो चलिए हम जान लेते है। How to start mosquito net making business in low investment

बिज़नेस की खास बाते।

१) इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी।

२) इस बिज़नेस को करके आप छोटे से जगह में अच्छा मुनाफा कमाई कर सकते है।

३) इस बिज़नेस को शुरू करके हर प्रोडक्ट पे आप ३ गुना प्रॉफिट कमाई क्र सकते है।

४) इस बिज़नेस को साल के ६ से ८ महीने मार्किट में डिमांड रहता है। इस कारन आप पुरे साल की कमाई ६ से ८ महीने में कर सकते है।

५) इस बिज़नेस में कोई घाटा होने का चांस कम होता है। क्युकी इसका प्रोडक्ट ख़राब नहीं होते इस कारन कुछ महीने बाद भी इसे बेच सकते है।

Edible Tea Cups Business Plan |Biscuit Tea Cup Business

यह जो इस बिज़नेस की खास बाटे है इस कारन यह बिज़नेस करना कितना आसान है यह आपको समाज में आएगा ही। आज के इस पोस्ट में हम जो बिज़नेस की जानकारी देने जा रहे है उस बिज़नेस का नाम है। मच्छर दानी या मच्छर की जाली का बिज़नेस। इस बिज़नेस को करके आप अच्छा मुनाफा कमाई कर सकते है। जैसे हम आपको पहले ही इसकी विशेष्ता के बारे में बताये है। वह आपको इसका बिज़नेस की पुर जानकारी आज हम देंगे।

मच्छर दानी का उपयोग लोग मच्छरों के कटाने से बचने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग हर कोई बच्चे से लेकर बूढ़े इंसान भी इसका उपयोग करते है। इस कारन मार्किट में इसकी डिमांड सधा रहती है। इस बिज़नेस को आप अगर शुरू करना चाहते है तो इसे आप बड़े आराम से शुरू कर सकते है।

मच्छर दानी दो प्रकार की होती है। इसमें आपको कॉटन और सिन्टेटिक प्रकार की मच्छर दानी देखने को मिलती है। इसकी मार्किट में अपने हिसाब से डिमांड बनी रहती है।

मच्छर दानी बनाने के लिए रॉ मटेरियल

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको रॉ मटेरियल की जरुरत होती है उसमे आपको नेट और धागे की जरूरत पड़ती है। इसका रॉ मटेरियल बाहर आसानी से आपको मिल जाता है और उसी के साथ इसमें आपको बहुत सस्ते दाम में मिल जाता है। इसकी आज के टाइम में मार्किट में ५ से १० रुपये के आसपास पर मीटर मिल जाती है। इसका रॉ मटेरियल आपको 10 हजार के अंदर आपको मिल जाता है। यानि की आप इसके लिए लगनेवाला रॉ मटेरियल आप १०हजार में खरीद सकते है। यह आपको कम कीमत में व्होलसेल मार्किट में मिल जाता है या आप इसे ऑनलाइन भी खरड़ सकते है।

बाजार में किस टाइप की मच्छर दानी को डिमांड है।

आज के टाइम में बाजार में बहुत प्रकार की मच्छर दानी देखने को मिलती है। मगर इसमें ज्यादा मार्किट में पसंद की जानेवाली मच्छर दानी सिंगल बेड और डब्बल बेड़ वाली मच्छर दानी को ज्यादा डिमांड है। इस कारन आपको इसी टाइप की मच्छर दानी बनवानी होगी।

कैसे शुरू करे मच्छर दानी बनाने का बिज़नेस

मच्छर दानी बनाने का बिज़नेस घर से करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको मार्किट से इसका रॉ मटेरियल लाना जरुरी है उसके बाद आपको इसको जहाज़ सस्ता मिलेगा वहासे खरीदना होगा। इसको अगर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको सीखना होगा। अगर आप सीखना नहीं चाहते तो आप एक दरजी को इसके लिए रखा सकते है या अपने आसपास में कोई दरजी होगा तो उसे कह सकते है। इस के साथ आपको इसे बना कर मार्किट में बेचना होगा।

मच्छर दानी बनाने का खर्च और प्रॉफिट

मच्छर दानी बनाना बहुत आसान है एक सिंगल बेड के लिए जो मच्छर दानी बनाई जाती है उसका खर्च सिर्फ 100 रुपये अति है और उसी के साथ डबल बेड के लिए जो मच्छर दानी बनाई जाती है उसे बनाने के लिए खर्च सिर्फ 200 तक अत है और उसी के साथ इन दोनों को मार्किट में 300 रुपये और 600 रुपये तक बिकता है। यानि की आप इसमें ३ गुना प्रॉफिट कमाई कर सकते है। यानि की इसमें आप महीने के लाखो रुपये कमाई क्र सकते है।

इस बिज़नेस में आपको घाटा न के बराबर होता है। इस कारन इसे बनाकर भी आप कई दिनों तक रख सकते है इस कारन आप अगर इसका बिज़नेस शुरू करना कहते है तो बड़े आराम से इसका बिज़नेस शुरू अच्छी कमाई कर सकते है। इसको बेचने के लिए आपको कही जाना नहीं पड़ता इसके ग्राहक आपके एरिया में ही आपको मिल जाते है। इस कारन यह बिज़नेस आप बहुत आसानी से कर सकते है।

About Post Author

Business Facts

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “केवल १० हजार है तो शुरू करे यैसे प्रोडक्ट्स का बिज़नेस जो 100 रुपये में बनाये 300 में बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *