इन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज से आप लाख रुपये कमाए Manufacturing Business Ideas

0
231
TOP MANUFACTURING BUSINESS IDEAS
TOP MANUFACTURING BUSINESS IDEAS
0 0
Read Time:11 Minute, 31 Second

इन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज से आप लाख रुपये कमाए Manufacturing Business Ideas

आज के टाइम में हर कोई अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है। क्युकी सभी की पता है की नौकरी में सिर्फ अपनी जरूरते पूरी हो सकती है मगर अपनी खोइशे पूरी करनी है तो हमें कोई बिज़नेस ही स्टार्ट करना होगा। मगर मबहुत बार हमें यैसा लगता है की बिज़नेस शुरू करने के लिए हमें बहुत ज्यादा पैसे की जरुरत होगी मगर दोस्तों आज मई आपको कुछ यैसे बिज़नेस के में बताने जा रहा हु जहा से आप बहुत कम लगत के जरिये बुसिनेस शुरू कर सकते है और उससे महीने के ५० हजार तक कमाई कर सकते है। तो आज मई आपको यैसे 10 यैसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज जो कम लागत में शुरू कर सकते Manufacturing Business Ideas In India | बात करने वाला हु जो आप बड़े आसानी से शुरू कर सकते है , तो चलिए जानते है वह कोनसे बिज़नेस है जो आप शुरू कर सकते है।

१) Home Made Soap Making Business

अगर आप अपनी नई बिजनेस को जल्दी से करो करना चाहते हैं तो दोस्तों आपको मैं शॉप बंद करके जो करना चाहिए . यह शॉप बनाने का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है आज के टाइम में , क्योंकि आज के टाइम में अगर बात करें तो हर चीज में कैमिकल का मिलावट देखने को मिलती है , इसमें साबुन भी नहीं बच पाया है इसमें भी बहुत सारे केमिकल का यूज़ होता है उसका असर हमारे शरीर पर होने लगा है , क्योंकि आपको सभी को पता है आज के टाइम में अगर बात करें तो छोटे बच्चे के भी बाल सफेद हो रहे हैं , इसका कारण भले ही बहुत कुछ हो सकता है जैसे कि लाइफस्टाइल खानपान मगर तू तो उसमें साबुन जो हम बालों को लगाते हैं शाम को जो बालों को लगाते उसका भी काम इसमें शामिल होता है जिसके जरिए उसका परिणाम हमारे चेहरे पर हो रहा है . इसका बिजनेस करते हैं तो आप घर से बनाए soap का उपयोग कर सकते हैं। आज के टाइम में घर से बनाये सोप का उपयोग किया जाता है।

इसका बिज़नेस को आप बहुत काम लगत में शुरू कर सकते है , और बात करे तो इसे आप घर से शुरू कर सकते है। क्यों की इसे बनाने के लिए बहुत काम वास्तु की जरुरत होती है। इसके लिए आपको जरुरी वास्तु शिकाकाई , बटर ,कोकोनट आयल , कॉस्टिक सोडा, विटामिन इ की टेबलेट इन चीजों की जरुरत होती है। इसे सिर्फ आपको मिक्स करना है और आपको सुगन्धि द्रव दाल कर आपको साबुन मिल जाता है , और आप इसे मार्किट में अपना कूद का ब्रांड बनाकर सेल्ल कर सकते है।

2) स्पाइस पाउडर मेकिंग बिज़नेस या मसाला बनाने का बिज़नेस

यह भी एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस हो सकता है। क्युकी मार्किट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। और इसे बनान भी बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत आसन प्रक्रिया से गुज़ाना होता है। आप इसे शुरू करने के लिए बाजार से आपके पास जीतनी लगत है उस हिसाब से रॉ मटेरियल लेकर आ सकते है। और उसके जजिये मसाला बनाकर उसे पैकिंग करके मार्किट में सेल कर सकते है। इसके लिए जो वस्तु की जरुरत होती है उसमे आप मिर्ची , लवंग , तेज पत्ता , इत्यदि पदार्थ मार्किट से व्होलसेल में खरीद सकते है। और उसे मशीन के सहारे से पीस सकते है और उसे पैकिंग करके अपना ब्रांड निर्माण करके मार्किट में सेल कर सकते है।

3. फ़ूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग बिज़नेस

हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है इस देश में कई प्रकारकी फसल निर्माण की जाती है उसी के साथ यहाँ पर फलो की भी खेती की जाती है। यैसे में उन सब्जी और फलो से कई प्रकारके प्रोडक्ट्स बनाये जाते है। और मार्किट में पुरे साल कोईभी प्रोडक्ट्स खेती से नहीं मिलता क्युकी वह एक सीजन में ही उत्पाद किया जाता है इस कारन और मार्किट में हर प्रोडूवक्ट्स की मांग ज्यादा काम होती है और उसी के साथ उसकी प्राइस भी कम ज्यादा हो ती रहती है। यैसे में फ़ूड पैकिंग इंडस्ट्रिज में बहुत ही ग्रोथ देखने को मिलता है।

food प्रोसेसिंग इन्दुस्ट्री एक यैसी इंडस्ट्री है जहा सालो साल चलाया जा सकता है। इसमें अगर आप पुरे प्लानिंग के साथ शुरू करते है तो इसकी डिमांड और ग्रोथ सालो साल होती रहेगी। इसमें अगर बात करे तो यह बिज़नेस की शुरुवात आप एरिया से कर सकते है। क्युकी आपके लोकल एरिया में आपको पहेचानेवाले लोग बहुत होते है तो आप शुरू में अपने प्रोडक्ट को अपने जान पहचान में ही सेल कर सकते है। और अगर इस बिज़नेस की अगर इनकम की अगर बात करे तो आप ५० हजार से १ लाख रुपये तक कमाई कर सकते है। इसे शुरू करने के लिए आपको शुरू में पॉलीथिन बैग का यूज़ करना होगा और उसमे अपने ब्रांड को एक पर्ची में छाप कर दाल देना होगा। जैसे जैसे आपके कस्टमर बड़ेगे तो आपको आगे जेक फ़ूड प्रोसिंग और पैकिंग के लिए मशीन ले सकते है। इसमें आप चिप्स ,स्नैक्स , दाल , भुजिया वैगीरा पैक कर सकते है। और उसमे आप अपना मार्जिन रख कर मार्किट में सेल्ल कर सकते हो। इसमें आपको शुरू में अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत जरुरी है।

4 . 3D प्रिंटिंग बिज़नेस 3D Printing Business Ideas

आज के बात जकड़े तो यह बिज़नेस बहुत प्रॉफिट है और उसके साथ बिज़नेस को काम लगत में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की मार्किट इतनी डिमांड क्यों है इसके पीछे भी एक कारन छुपा है। आज के टाइम में हर किसी को अपना इमेज ३डी में देखना पसंद अत है। और उसी के साथ 3d printing business एक बेस्ट opportunity है जो नए बिज़नेस की तलाश कर रहे है उनके लिए। अगर आप से अपने पैशन और नए टेक्नोलॉजी की मदसत से कुछ करना चाहते है बहुत खास बिज़नेस हो। इस बिज़नेस को आप अगर शुरू करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप से आपको फॉलो करना होगा।

मार्किट रिसर्च

3d प्रिंटिंग मशीन , सॉफ्टवेयर और अवजार

आपको सबसे पहले मार्किट में रिसर्च करना होगा की इस बिज़नेस में आप कोनसे कोनसे सर्विस दे सकते है। और इसकी कोनसे प्रोडक्ट की मार्किट में ज्यादा डिमांड है। आपको यैसा ुनिक पप्रोडक्ट को ढूंढना लोगो को पसंद आता है। आपको रिसर्च करना होगा और उसके प्रति आप कोनसी ुनिक सर्विस दे सकते है. यह आपको देखना होगा। और वह कोनसे कस्टमर है जो आपके प्रोडक्ट को पसंद करते है उस एरिया को आपको टारगेट करना होगा।

उसके बाद आपको यह की मार्किट में यैसी कोनसी मचिनार्य उपलब्ध है जो इस बिज़नेस में आपको हेल्प कर सकती है। उस मशीन को ऑपरेट करने की कला को अप्पको सीखना होगा। उसके बाद इस ाचिने में वह कोनसा सॉफ्टवेयर है जो इसे चला सकता है जिससे अप्प ३d पप्रिन्टिंग बन सकते है। उन सॉफ्टवेयर का ज्ञान अप्पको अवगत करना पड़ेगा। आज के टाइम में मार्किट में इसके लिए बहुत सी मशीन और सॉफ्टवेयर मोजूद हिअ जिसके जरिये आप 3d प्रिंटिंग बना सकते है। वह मशीन आप १५ हजार में है।

मशीन लिंक

अपने बिज़नेस का पोर्टपोलिओ बनाव

इसमें पाको जो बह प्रिंट करने वाले है उसका पोर्टपोलिओ बनाव इससे क्या होगा की आपको मार्केटिंग में हेल्प मिलेगी। की आपको अपने बिज़नेस में जो सर्विस आप देंवाले है वह सैंपल रखना होगा। और इसमें आपको अपने बिज़नेस का कार्ड छापना होगा तो इससे आपके बिज़नेस को बढ़ाने में सकती है।

अपने प्रोडक्ट की प्राइस तय करो

इसमें आपको अपने सर्विस में जो आप प्रोडक्ट देनेवाले है। उसके मेकिंग कॉस्ट , लेबर चार्ज , और बाकि का चार्ज मिलकर १० या २० परसेंट मार्जिन रखकर अपनी सर्विस चार्ज तय करना होगा। इससे आपको पता चलेगा की आपकी कितना कमाई कर रहे है। यह प्राइस तय करते समय आपको यह बात का ध्यान रखना होगा की आपके जो कॉम्पिटिटर है उनसे तोड़ा काम मार्जिन पकड़ के आप प्राइस तय कर। इससे शुरू में आपको कस्टमर ज्यादा मिलेंगे।

मार्केटिंग

बिज़नेस की मार्केटिंग करने के आपकी खुद की वेबसाइट बनानी होगी उसी के साथ आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन जो सेल्लिंग वेबसाइट है उसपर आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होगी। उसी के साथ आपको अमेज़न , फिल्पकार्ट यैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को शेयर करना होगा वह आपको सेलर अकाउंट बनान होगा। उसी के साथ आप social media, networking, and local advertising इन जरिये भी मार्केटिंग करनी होगी।

क्लाइंट बढ़ाये

आप अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए अपने क्लाइंट को अलग अलग ऑफर देने होंगे। इससे क्या होगा कस्टमर बड़ेगे।

इस तरह से आप 3d प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिएटिप्स को फॉलो कर।

About Post Author

Business Facts

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *