अपनी इंजिनीर की नौकरी छोड़ आज कमा रहा ८ लाख महीना। Motivation Story Of Farmer Who is Earn Up To 8 lakh

1
1269
अपनी इंजिनीर की नौकरी छोड़ दी
अपनी इंजिनीर की नौकरी छोड़ दी
0 0
Read Time:6 Minute, 3 Second

Motivation Story Of Farmer Who is Earn Up To 8 lakh

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में बहुत ही मोटिवेशनल स्टोरी लेकर आए हैं। जो आपको motivate तो करेगी उसके साथ आपको बिज़नेस करने के लिए उत्साहित भी करेगी। आज हम एक ऐसे इंसान के बारे में जानने वाले हैं। जिसने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर पशु पालन का बिज़नेस शुरू किया और आज वह इंसान महीने सबसे ज्यादा कमाते है। इस कहानी का एक ही मकसद है Motivation Story Of Farmer Who is Earn Up To 8 lakh आपको मोटिवेट कर सकें। हर इंसान में कुछ करने की इच्छा होती है। मगर वह डरता है, उसे लगता है जो कुछ हम बिज़नेस शुरू करने वाले है। उसमे अगर फेल हो गए तो क्या होगा यैसा प्रश्न उसके मन में सवाल आता है। इस डर के कारन कोई भी इंसान बिज़नेस शुरू करने के लिए जल्दी तयार नहीं होता। इसमें अगर और सफल हो गया तो उसकी लाइफ सेट हो जाती है। इसी कारण बहुत से लोग जिंदगी भर नौकरी करते रहते हैं। उन लोगों के लिए इस पोस्ट में मैं आपको मोटिवेट जरूर करूंगा। आप इंजीनियर की कहानी सुनकर जरूरी आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करें। आज मैं जो कहानी सुनाने वाला हूं। कहानी है गुजरात के रहने वाले हरेश पटेल। चलो शुरू करते हैं।

गुजरात के रहने वाले हरीश पटेल जी ने इंजीनियर की नौकरी करते थे । मगर उनका मन उसने नहीं लगता था ,उनकी इच्छा थी अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने की , उनके भाई अपने गांव में ही उनके लिए बिज़नेस प्लान तैयार कर रहे थे। तो उन्होंने अपने भाई के लिए गाय का व्यवसाय चुना। हरेश पटेल अपने गांव में इस पशु पालन व्यवसाय को पिछले डेढ़ साल से कर रहे हैं। आज उनके पास 44 गाय हैं। गाय के बल पर अपना खुद का बिज़नेस करके महीना 8 लाख रुपया कमाई कर रहे हैं। कैसे कर रहे हैं इसके बारे में जानते हैं.

पशुपालन

कैसे शुरू किया पशु पालन का व्यवसाय

गुजरात की पाटन तहसील में बरवाड़ा गांव में रहने वाले पटेल अपना पशुपालन का व्यवसाय कर रहे हैं। इसके पहले वह एक कंपनी में इंजीनियर का काम कर रहे थे।इसके पहले वह एक कंपनी में इंजीनियर थे और वहा वो फेब्रिकेशन का काम करते थे। इस काम में उनका मन नहीं लगता था। इसलिए उन्होंने अपने गांव में पशु पालन व्यवसाय करके ₹800000 की कमाई कर रहे हैं। व्यवसाय के साथ-साथ वह अपना ऑर्गेनिक फार्मिंग का भी काम कर रहे हैं। उसी के साथ साथ अपना खुद का गोबर से बने धूप बत्ती का बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं।

अपनी खेती का काम करते-करते उन्होंने हर्बल फार्मिंग से खेती के खर्च को भी बचाया। उन्होंने खेती के साथ-साथ अपने मुख्य व्यवसाय पर ध्यान देकर। गाय के गोबर से धूप बत्ती बनाने का काम शुरू किया। और उसके साथ साथ उनके पास जो गाय है। वह गाय गिर नस्ल की गाय है। वह गाय के दूध से बने डालडा मार्केट में बेचने का काम करते हैं। गिर नस्ल की गाय का डालडा 17,100 रुपये किलो के हिसाब से जाता है। इस कारण उन्हें अच्छा मुनाफ़ा होता है। और वह अपनी जिंदगी अच्छे से गुजार रहे हैं।

सिर्फ ३० हजार में शुरू करे बिज़नेस | How to Start Mehandi Cone Making Business |

यानी कि उन्होंने अपने मुख्य बिज़नेस के साथ पूरक व्यवसाय भी शुरू किया। यानी कि उन्होंने अपने तकनीक से गाय के व्यवसाय से पूरक व्यवसाय को शुरू किया। उन्होंने गाय के बिज़नेस के साथ गोबर से बनी धूपबत्ती का व्यवसाय किया। गाय के दूध से बने घी का इस्तेमाल बेचने के लिए किया। और गाय के गो मूत्र से और गोबर से अपने खेती को ऑर्गेनिक बनाया . और अपनी इनकम को दुगना बना दिया।

यैसी परेश पटेल की कहानी है , इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की जिंदगी में बदलाव लाना जरुरी है। अगर जिंदगी भर वह इंजीनियर का काम करते रहते तो उनकी सैलरी नौकरी में उन्हें 50 से ₹100000 की हो जाती , मगर आज वह अपने बिज़नेस से ₹800000 कमाई कर रहे हैं। अगर उन्होंने बदलाव नहीं किया होता तो आज जिस मुकाम पर पोहचे है वह नहीं पोहच पाते। जिंदगी में बदलाव लाना जरूरी है। जो लोग शुरुआत करने के लिए डरते हैं ,उनके लिए यह कहानी मोटिवेट साबित होती है।

आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट पेज को सब्सक्राइब जरूर करें. सब्सक्राइब करने से हमारे नए पोस्ट अब तक पहुंचेगी और आप मुझे पढ़कर अपना जीवन सफल बना सकते हो .आज के लिए इतना ही जय हिंद जय भारत .

About Post Author

Business Facts

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “अपनी इंजिनीर की नौकरी छोड़ आज कमा रहा ८ लाख महीना। Motivation Story Of Farmer Who is Earn Up To 8 lakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *