Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)| क्या है प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना |

0
1280
Pradhan-Mantri-Jeevan-Jyoti-Bima-Yojana
Pradhan-Mantri-Jeevan-Jyoti-Bima-Yojana
0 0
Read Time:5 Minute, 11 Second

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) क्या है प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना

भारत सरकारने २०१५ से २०१६ के सरकारी बजट में इस योजना को घोषित किया गया था। यह योजना तो वैसे २०१५ से लागु हुई थी मगर इसका फायदा २०२१ में बहुत से परिवार को मिला है। इसके तहत लोगो को जिनके परिवार में से कोरोना के वजह से लोगो की मौत हुई है। उन लोगो को इस स्किम के तहत २ लाख रुपये की राशि भी। इस कारन आज के इस टाइम में इस योजना के तहत है हम कैसे अप्लाई कर सकते है। इसके बारे में हम आपको बतानेवाले है।

इस स्किम के तहत आपको सिर्फ ३२० रुपये की राशि को हर साल इसमें देना होता है। उसमे ही आपको इस योजना के तहत २ लाख तक पॉलिसी मिल जाती है। तो हम आज के इस पोस्ट में जानेगे की कैसे हम भारत सरकार की प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना को कैसे अप्लाई कर सकते है। इसमें अप्लाई करने के लिए आपको कोणकोंसे कागजाद की जरुरी होती है इसके बारे में हम सब कुछ जानने वाले है।

प्रधान मंत्री जीवन जयति बिमा योजना की खास बाते।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत मिलनेवाले पैसे और लाइफ कवर के बारे में जानना बहुत जरुरी है। इससे आपको इस योजना में भाग लेने के लिए बहुत आसानी हो सकती है। इसके लिए नीच ेकुछ मुद्दों से इसे समजने की कोशिश की गई है।

जीवन ज्योति बिमा योजना की शुरुवात Announcement :-

इस योजना की शुरुवात भारत सरकारके २०१५ -२०१६ के वित्त वर्ष से हुई थी। इस वर्ष में इसका अनाउंसमेंट किया गया था। इस कारन इसका शुभारभ इसा साल से हुवा था।

इन्शुरन्स कवर

इस योजना के तहत आपको २ लाख रुपये तक इन्शुरन्स मिल जाता है। इसमें पालिसी दरक की किसी भी हालत में मुर्तु हुई होगी तो उसके बच्चे या पत्नी को २ लाख रुपये मिल जाते है।

प्रीमियम premium

इस योजना के तहत आपको अगर आवेदन करना है तो आपको हर साल ३२० रु। की राशि आपको भरनी होगी या आपके कहते से हर साल कट होगी। या राशि हर साल ३१ में को हमारे अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाती है।

यह भी पढ़े।

PM Kisan Mandhan Yojana क्या है ? किसानों को कैसे मिलेंगे 36000 रू प्रति महीने ?

एलिजिबल eligible

इस योजना में अगर आपको भाग लेना है तो आपकी उम्र १८ साल से ५० साल तक होनी जरुरी है। और आपको भारत का रहिवासी होना जरुरी है। तभी आप इस योजना में भाग ले सकते है।

पालिसी पीरियड policy period

इस पालिसी को पीरियड एक साल में यानि १ st जून से ३१ मे तक होता है। इस टाइम में आप अपना पालिसी खोल सकते है।

पालिसी क्लेम फ्रॉम

इस योजना में आपको क्लेम करने के लिए आपको एक फॉर्म फील करना होगा। वह फ्रॉम निचे दिया है।

https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/English/ClaimForm.pdf

पालिसी क्लेम करने के लिए आपको कोणकोंसे दस्तावेज आवशयक

इस पालिसी के तहत आपको क्लेम करना होगा तो आपको नॉमिनी को उस बैंक होल्डर के बैंक से संपर्क करना होगा। क्लेम करते वक्त उस व्यक्ति का मूर्त प्रमाण पत्र देना होगा। ऊपर दिया हुवा क्लेम फ्रॉम बैंक में जमा करना होगा। उसके बाद राशि नॉमिनी के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी। इस तरह से आप क्लेम कर सकते है।

और उसी के साथ आपको एक डिस्चार्जफॉर्म भी जमा करना होता है। तभी आप इसके तहत क्लेम कर सकते है। और उसी के साथ आपको पैसे अकाउंट में जमा हो जायेगे।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में कैसे अप्लाई करे

इस योजना में आपको भाग लेना होगा तो आपको इसके लिए आपके एरिया के किसी भी बैंक में जाकर आप इसके तहत अकॉउंट खुलवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपको बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरुरी है। और आपको इसके लिए फॉर्म फील करके आपके बैंक अधिकारी को देना होगा तभी आप इसके तहत लाभ उठा सकते है।

About Post Author

Business Facts

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *