प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Register

1
1263
प्रधानमंत्री-श्रम-योगी-मानधन-योजना-1
प्रधानमंत्री-श्रम-योगी-मानधन-योजना-1
0 0
Read Time:7 Minute, 39 Second

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

केंन्द्र सरकार ने असंगठित झेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए 15 फरवरी 2019 से एक पेंशन योजना लागू किया है जिसका नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत 18 – 40 वर्ष तक के कामगार  जुड़ सकते हैं और 60 वर्ष पूरे होने के बाद ₹3000/प्रतिमाह पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का मुख्य उदेश्य असंगठित झेत्र के मजदूरों को बुढ़ापे में आर्थिक सहारा देना है क्योंकि 60 वर्ष के बाद श्रमिक इतने सक्षम नहीं रहेंगे कि वो काम करके पैसे कमायेंगे फिर अपना गुजारा करेंगे।  इस योजना से जुड़े किसी भी श्रमिक की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसके पत्नी को ताउम्र पेंशन की आधी रकम ₹1500/प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।

असंगठित झेत्र के अंतर्गत आने वाले कामगार –

छोटे किसान, भूमिहीन मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, बंधुआ मजदूर, प्रवासी मजदूर, ईट भट्ठों और पत्थर खदानों में काम करने वाले मजदूर, नमक मजदूर, पशुपालन करने वाले, पशु चालित वाहन चलाने वाले, सफाईकर्मी, पेपर पहुंचाने वाला, मोची, शरीर पर सामान ढोने वाला, वाहन में काम करने वाले श्रमिक, रिक्शा चालक, रेहड़ी लगाने वाले, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, नाई, बुनकर इत्यादि इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

* प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें

यदि आप श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM Scheme) में अपना पंजीकरन करना चाहते हैं। इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। वो क्या है चलिए जान लेते हैं –

• पहली शर्त ये है कि असंगठित झेत्र से जुड़ा हुआ कामगार होना चाहिए ।
• आवेदक का उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इस योजना के तहत पंजीकरण नहीं करा पायेंगे।
• यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि आप किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हों।
• आवेदक का वेतन ₹15000/प्रतिमाह से कम होना चाहिए।

* श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए कितने रूपये जमा करने होंगे –




60 वर्ष पूरा होने के बाद इस पेंशन का लाभ लेने के लिए प्रतिमाह कितने रुपये जमा करने होंगे यह आपके वर्तमान उम्र पर निर्भर करेगा। यदि आप 18 वर्ष की उम्र से हीं जुड़ जाते हैं  तो यह 55 रूपए/प्रतिमाह से शुरू होती है और उम्र के हिसाब से बढ़ते हुए यदि आप 40 वर्ष की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपए/प्रतिमाह रखी गयी है।आप इस स्कीम में प्रतिमाह जितना अंशदान करते हैं उतना हीं सरकार भी आपके लिए करती है।

चलिए साधारण भाषा में उदासरण के द्वारा इस टर्म को समझते हैं, मान लिजीए की आपकी उम्र 25 वर्ष है। 25 वर्ष के उम्र से यदि आप जुड़ते हैं तो उसके लिए 80 रुपये/प्रतिमाह निर्धारित की गई है जो आप करेंगे और साथ मे सरकार भी आपके स्कीम में 80 रुपये/प्रतिमाह जमा करेगी। यानि की आपका इस स्कीम जमा होनेवाला रुपया ₹160/प्रतिमाह होगा।

• प्रतिमाह, तीन महीने, छ: महीने या एक साल जिस भी तरह से आप पैसे जमा करने में सहज महसूस करेंगे आप वो किश्त चुन सकते हैं।

• पंजीकरण के समय आप अपना जो भी बैंक अकाउंट देंगे आपका रुपया उसी बैंक अकाउंट से कटकर जमा होगा और आपके 60 वर्ष पूरा होने के बाद आपको उसी बैंक अकाउंट में प्रतिमाह ₹3000  दिया जाएगा।

* प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें -( PMSYM Apply Online ) 

चलिए जानते हैं कि PMSYM स्कीम के लिए आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं –

Read This ,

• काॅमन सर्विस सेंटर द्वारा आवेदन -( Apply online through csc )
अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएं । आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाईल नंबर की जरूरत होगी। CSC सेंटर के कर्मचारी आपका आवेदन कर देगा। आवेदन प्रक्रिया पूरा होने पर आवेदन संख्या लेना ना भूलें।

• स्वयं आनलाईन आवेदन करें -( Apply online by yourself ) 

• इस लिंक पर जाएं – man dhan yojana apply

• ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने PMSYM का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा। वेबसाइट खुलने के बाद नीचे स्क्राल करें, आपके सामने – click here to apply now का आप्शन आएगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

• आपके सामने सेल्फ इनरोलमेंट वाला नया पेज खुल जाएगा। सेल्फ इनरोलमेंट लिंक पर क्लिक करें।

• अब आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।




• रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने मोबाईल नंबर से लाॅग इन करने की सुविधा प्राप्त कर लेंगे। अपना मोबाईल नंबर भरें और प्रोसीड करें उसके बाद आपको ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भर कर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है।

• ओटीपी भरें और प्रोसीड करें।

• अब आप लाॅग ईन हो जाएंगे और आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। डैशबोर्ड पर जाकर आपको इनरोलमेंट पर जाना है और उसके बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करना है।

• आपके सामने एक Apply Form ओपन हो जाएगा उसे ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद अपना आवेदन नंबर जरूर लिख लें।

उम्मीद है आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में सभी जानकारी विस्तारपूर्वक समझने के लिए मिल गई होगी। यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो फिर देरी क्यों, अभी करें । धन्यवाद।

 

 

 

 

 

About Post Author

Business Facts

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Register

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *