Railway Business Ideas रेल्वे के साथ शुरू करे बिज़नेस होगी रोजाना 6000 तक कमाई

0
713
railway business ideas
railway business ideas
0 0
Read Time:7 Minute, 18 Second

आज के टाइम में बात करें तो हर कोई इंसान अपना खुदका बिज़नेस करना चाहता है। वह चाहता है जिसमें पैसा हो जहां पर कम लागत हो और ज्यादा मुनाफा ज्यादा हो। हर कोई यैसे बिज़नेस की तलाश सुभह श्याम करते रहता है। अगर आप भी यैसे बिज़नेस के बारे में तलाश कर रहे है तो हम आपको बताने जा रहे है। यैसे ही बिज़नेस के बारे में बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। आज हम आपके लिए ऐसे बिजनेस के बारे में लेकर आए जिसकी शुरुआत सिर्फ आप 400 00 में स्टार्ट करके रोजाना ₹6000 तक कमाई कर सकते हैं। और इस बिजनेस किया कर बात करें तो इस बिजनेस के लिए आपको रेलवे से कांटेक्ट करना है और रेलवे आपको यह पोस्ट देता है जो कि आपको लाखों रुपए कमाने का मौका साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आपको कैसे Railway Business Ideas साथ बिजनेस शुरू करना है और इससे रोजाना पांच से ₹6000 कमाए करना है।

आप सभी को पता है रेलवे हम सभी को बहुत ही सुविधा प्रदान करता है। जैसे अगर बात करें तो हमें रेलवे की एक जगह से दूसरी जगह जाने के वक्त लगने पर नजर रखता है। सीटों की व्यवस्था करना , बेड की व्यवस्था करना , सोने के लिए सामान की व्यवस्था करना , उसी के साथ खानपान की व्यवस्था करता है। रेलवे अपने पैसेंजर अच्छे से अच्छे सुविधा मिले इसके लिए कोशिश करते रहता है। और इसके लिए नए नए बदलाव रेलवे में होते रहते हैं। इसी बदलाव का फायदा होकर हम रेलवे के पैसे कमाने का मौका ढूंढ सकते हैं।

रेलवे हमें कौन सा बिजनेस का मौका दे रहा है Business Oppotunity from railway

रेलवे हमें बिजनेस करने का बहुत ही शानदार मौका दे रहा है। जैसे कि आप रेलवे प्लेटफार्म पर अगर जाते हैं तो आपने देखा होगा कि रेलवे प्लेटफार्म पर बहुत सारी शॉप खड़ी होती है। जहां आपको देखने को मिलता है बुक स्टॉल , टी स्टॉल , फूड स्टॉल , न्यूज़पेपर स्टोर यदि विविध प्रकार की दुकान वहां पर होती है। यह दुकान की अगर बात करें तो यही लोग होते हैं जो कि रेलवे के इस बिजनेस अपॉर्चुनिटी का फायदा लेकर अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं। तो यह काम पहले तो रेलवे के द्वारा किया जाता था। मगर अभी की बात करें तो रेलवे इसमें हमें बिजनेस का मौका देकर हमसे जुड़ने की कोशिश कर रहा है। ताकि अपने पैसेंजर को अच्छे से अच्छे सुविधा दे सके।

रेलवे को जोड़ना है लोकल प्रोडक्ट

जहां बिजनेस का मौका हमें रेलवे प्रदान कर रहा है इसके पीछे अगर बात करें तो रेलवे का मकसद है कि वह अपने पैसेंजर को अच्छे से अच्छा सुविधा प्रदान करें और वह भी लोकल प्रोडक्ट के जरिए। यानी कि हर एक लोकल एरिया में कुछ न कुछ अच्छा प्रोडक्ट होता है। उसी लोकल प्रोडक्ट को रेलवे अपने सर्विस में ऐड करना चाहता है। जैसे कि हर एक एरिया का कोई न कोई खाने का खर्च पदार्थ होता है। अगर हम रेलवे से जुड़कर वह पदार्थ बनाने का बिजनेस अगर हम रेलवे को देते हैं तो लोकल प्रोडक्ट से जुड़ने का चांस ज्यादा होता है इस कारण हमें यह सर्विस देखकर रेलवे का मकसद है कि वह लोकल प्रोडक्ट तक हो सके। इससे हमें भी फायदा होने वाला है और रेलवे को भी इसकी ज्यादा आमदनी होकर पैसे कमाने का चांस मिलेगा।

कैसे जुड़े रेलवे के इस बिजनेस opportunity

अगर आप इस मौके का फायदा उठाना रेलवे से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना है की आपको कोनसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है। जैसे आपको अगर होटल शुरू आपको बुक स्टाल शुरू करना है या आपको टी स्टाल डालना है। तो यह काम शुरू कर सकते है। तो अपने अगर यह तय कर लिया है तो आपको इसके पहले रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करना रेलवे इसके बारे में कोई टेंडर शुरू किया है क्या तभी आप इसमें भाग ले सकते है। और आप इसका टेंडर भरकर आपका टेंडर पास हो आप अपने मन से इसका काम ले सकते है। आपको रेलवे को कुछ पैसे देने पड़ते है। वह ४० हजार से ३ लाख तक होते है।

रेल्वे का यह बिज़नेस क्यों फायदे का हो सकता है।

रेलवे से जुड़कर अगर यह बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत सारा फायदा मिलनेवाला है। अगर पहले से कोई बिज़नेस करते है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। क्युकी आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सीधा इससे जुड़कर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। और इसमें फेल होने की कोई ग्यारंटी नहीं है। क्युकी रेलवे पर आप अपने लोकल प्रोडक्ट के साथ और दूसरे प्रोडक्ट्स भी बेच सकते है। और आपको दिन के ६००० रुपये की कमाई आराम से हो सकती है।

रैलवे के साथ कैसे जुड़े HOW TO APPLY Railway Business

अगर आपको रेलवे के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपको रेल्वे के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना है। रेल्वे के और से कई तरह के TENDER निकलते है। आप अपने हीसाब से टेंडर के लिए अप्लाई कर सकते है। Tender Website इस वेबसाइट (ireps)पर आने के यहाँ जो भी एक्टिव टेंडर होते है वह दिखा जाते है और आप इसके लिए आपको जिस भी बिजनेस में इंटरेस्ट है , उसके लिए अप्लाई कर सकते है।

आपको जो भी टेंडर होगा उसके चार्जेस भी आपको देखने को मिल जाते है। आपको शॉप में कोनसे शॉप के लिए अप्लाई करना है यह आपको पता चल जायेगा। और आप इसमें अप्लाई करके जैसे हो डॉक्यूमेंट सबमिट करते है तो आपको अगर टेंडर मिल जाता है तो आपको इसके लिए पैसे भर कर शॉप खोल सकते है।

About Post Author

SINGANIA

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *