Soya Source Manufacturing Business Ideas With Low Investment सोया सोर्स मेकिंग बिज़नेस आईडिया
सोया सोर्स मेकिंग बिज़नेस आईडिया Soya source manufacturing business ideas के बारे में आज हम बात करेगे। आज हम एक यैसे बिजनेस के बारे में जानेगे जिसका उपयोग बहुत पुराने काल से किया जा रहा है। इसका उपयोग ज्यादातर मसाले के पदार्थ में किया जाता है। और इसका खास उपयोग पुराने समय में मास और मछली को ज्यादा दिन तक स्टोर करने के लिए किया जाता था। इसका उपयोग ज्यादातर चीनी लोग करते थे। सोया सोर्स की विशेषता की बात करे तो इसमे प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इस लिए सोयाबीन का उपयोग मिल्क बनाने के लिए किया जाता है .मिल्क बनाने वाली कंपनी क्या मिल्क बैग में गाय या भैस का मिल्क भरती है क्या ? क्या आपको लगता है ,इसके बारे में आपमेसे ९० % लोग यही सोचते है की अमूल जैसे मिल्क कंपनी इतना सारा मिल्क हमें गाय या भैस का मिल्क देती होगी ,मगर दोस्तों यह आपको गलत फैमी है ,क्युकी आप नहीं जानते की वह हमें जो दूध दिया जाता है वह भैस का नहीं बल्कि सोया बिन का होता है। तो दोस्तों आज हम Soya Source Manufacturing Business Ideas With Low Investment सोया सोर्से बिज़नेस के बारे में जानेगे।
homemade manufacturing business |
सोया सोर्स मेकिंग बिज़नेस आडिया soya source making business ideas with low investment
१) Soya Source Making Raw Material सोया सोर्स बनाने के लिए सामुग्री
२) सोया सोर्स मेकिंग प्रोसेस soya source making process
3)सोया सोर्स मार्केटिंग soya source marketing
4) soya source packing
5) soya source production capacity
6) soya source business profit report
इन सभी point के बारे में बात करने वाले है।
१) Soya Source Making Raw Material सोया सोर्स बनाने के लिए सामुग्री
सोया सोर्स बनाने के लिए बहुत सिंपल सा मटेरियल की अवशाकता होती है। आपको नाम से ही पता चला होगा की इस बिज़नेस के लिए आपको सोया बिन की जरुरत होती है। दूसरी घेहू का अट्टा और नमक .इन तिन चीजो की अवशाकता होती है। उसके बजाये इस बिज़नेस के लिए पानी की अवशाकता पड़ती है। इन चीजो से आप इस प्रोडक्ट को बना सकते है।
२) सोया सोर्स मेकिंग प्रोसेस Soya Source Making Process
सोया सोर्स बनाने की प्रोसेस बहुत बढ़िया है। इसे कोई अलग ज्ञान की अवशाकता नहीं होती है। इसे सिर्फ आपको बहुत सिंपल तरीके से काम करना होगा। इस बिज़नेस के लिए कोई मशीन की अवशाकता नहीं होता है। यह बिज़नेस बहुत सिम्पल सा बिज़नेस है। जो आप इसे कर सकते है। वह भी छोटी सी जगह में .तो चलो जानते है प्रोसेस के बारे में। इस बिज़नस को आप मैनुअली तरीके से कर सकते है। इसमे जो आप रॉ मटेरियल उसे करने वाले है उसमे सोया बिन और घेहू के अट्टे को rost या पिस लेना है यह कम मशीन के सहारे या जहा आप अपने खाने का अट्टा पिसवाते है वहा भी आप इसे पिसवा सकते है .या इस में आपको पहले तो आपको सोया बिन को jaisa vaisa उसे यूज काना है .उसको आपको घेहू के अट्टेि मिक्स करना है .उसके बाद आपको उसे अक यैसे रूम में स्टोर करना है जहा temperature२८ से ३० डिग्री तक होगा यसे रूम में स्टोर करना है और १ दिन के बाद उसे वहा से निकल कर अक roster मशीन में पिसना है .और उसके बाद अपोको अक बड़े से बर्तन में पानी लेना है और उसमे थोडा सा नमक लेना है . और पानी में मिक्स करना है .वह नमक बहुत कम होना चाहिए जितना आपको खाने में स्वाद दे उतना ही लेना है ,उसके बाद आपको सामान मात्र में सोयाबीन और अट्टा को मिक्स करना है उस पानी में उसके बाद उसे एक टैंक में रखन है ताकि वहा हवा न जा सके इसकारण उसे पैक करना है .दो से तिन दिन तक उसे पैक करके रखना है .उसके बाद उसे दो से ३ दिन के बाद खोल कर देखना है तभी आपको उसमे किन्व्ह क्रिया हुई होगी तब आपको वह मिश्रण एक बड़े बर्तन में लेना है और उसके बाद उसको निचोड़ना है उसे आप निचोड़ ने के लिए प्रेस मशीन का भी उपयोग कर सकते है इसके आपको सोया सोर्स मिल जायेगा .बचा हुवा चोथा होता है उसे आप एनिमल फ़ूड के लिए भी बेच सकते है .
3) सोया सोर्स की मार्केटिंग कैसे करते है Marketing Of Soya Source Business
soya source यह A क्लास प्रोडक्ट है इसे आप बहुत यासी जगह देखे गे जहा आपको अच इनकम हो सकता है .इस प्रोडक्ट को आप खुद भी बेच सकते है या तो DISTRIBUTOR रख सकते है और कमी कर सकते है .इसे आप शहर में ज्यादा बेच सकते है .और उसे आप गाव में भी बेच सकते है .इसे ज्य्तादा तर industry कैंटीन ,होटल्स ,restaurant और नौर्थ इंडियन सिटी china hotels ,china foods इन जगह पर ज्यादा स्कोप है इस बिज़नेस को बढाने के लिए .
सोया सोर्स बिज़नेस की पैकिंग Soya Source Business Packing
इसे पैक करने के लिए आप बोत्तल का इसता माल कर सकते है .इसे आप १लितेर के बोत्तल या २०० मल के बोत्तल में भी स्टोर करके बेच सकते है .इसे आप ओं,लाइन भी बेच सकते है या ऑफ लाइन भी बेच सकते है .
प्रोडक्शन कैपेसिटी
बिज़नेस प्रॉफिट प्रोजेक्ट रिपोर्ट
कोई factory अगर इसे बनती है तो वह एक २०० ml के बोत्तल का प्रोडक्शन कास्ट २६ रुपये आता है .और उसे आप ३० से ४० रुपये के हिसाब से बेच सकते है .यानि की अक बोत्तल के पीछे आपको १० से २० रुपये का प्रॉफिट कम सकते है .
आप अगर १ लीटर की बोत्तल अगर बेच ते है तो वह आप को पड़ेगी १३० रुपये की और उसे आप १५० रुपये के हिसाब से बेच सकते है .
तो दोस्तों इस तरह से आप इस बिज़नस से अच्छी कमी कर सकते है .अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो प्लीज निचे कमेंट्स कीजिये .और यैसे ही बिज़नस आईडिया पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे .और पोस्ट को लाइक करे .
test commewnts