10 ट्रेडिंग बिज़नेस आइडियाज जो कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होंगे। Top 10 Trading Business Ideas start Low Investment .

2
2469
top 10 trading business ideas
top 10 trading business ideas
0 0
Read Time:10 Minute, 25 Second

Top 10 Trading Business Ideas start Low Investment

Trading Business आइडियाज जो आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है और इसमें जो प्रॉफिट होगा वह बहुत ज्यादा होगा। Low investment से शुरू होकर ज्यादा कमाई कर सकते है। ट्रेडिंग बिज़नेस आइडियाज आज के टाइम ज्यादा प्रॉफिट देनेवाला बिज़नेसआइडियाज है। trading बिज़नेस का मतलब यही है की buying and seling गुड्स एंड थिंक्स। जहा पर आपको कंपनी या manufactur से मॉल खरीदना होता है और दूसरी और अपना मार्जिन ऐड करके उसे अपने कस्टमर को बेचना ।

आज के टाइम में इंडिया में इस बिज़नेस की बहुत डिमांड है। आज बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा कस्टमर तक पोहचने को इसका उपयोग करती है। इसमें कंपनी को खुदके प्रोडक्ट को दूसरे व्यक्ति से लोगो तक पोहचने में मदत मिलती है। इस कारन इस बिज़नेस में ज्यादा ज्यादा प्रॉफिट करने का मौका मिलता है। आज इस पोस्ट में हम यैसे Top 10 Trading Business Ideas start Low Investment . बतानेवाले है जो आप अपने एरिया में शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते है।

ट्रेडिंग बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत और ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ती। इस बिज़नेस से आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाई कर सकते है। तो चलो जानते है यैसे top १० ट्रेडिंग बिज़नेस आइडियाज के बारे में।

How To start Trading Business Ideas In India .

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप कोनसे प्रोडक्ट की ट्रेडिंग करना चाहते है। मार्किट में बहुत से प्रोड्कट है जिसकी ट्रेडिंग आप कर सकते है। मगर आप सारे प्रोडक्ट को मार्किट में सेल नहीं कर सकते। इसके लिए आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी। क्युके बहुत से प्रोडक्ट है जिनकी कीमत लोखो में होती है। इस कारन आपको उसी प्रोड्कट की लिस्ट बनाना है जो आपको buy करना आसान हो। अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आप इसे चुन सकते है।

इसमें आपको डोमेस्टिक प्रोडक्ट और इंटरनेशनल प्रोडक्ट में आपको कोनसे प्रोडक्ट बेचना है यह तय करना होगा। इसमें आप ऑनलाइन भी प्रोडक्ट भी बेच सकते है। इसके लिए आपको तय करना है की आप डोमेस्टिक प्रोडक्ट , इंटरेनशनल प्रोडक्ट या ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते है। उसके बाद इसे शुरू करा सकते है।

यह भी पढ़े।

इस बिज़नेस से रोज के ४५०० रुपये कमाए brick making business in india

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Register

1 ) ऑटोमोबाइल accessory Trading

आज टाइम में इस प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है मार्किट में। आज देखा जाय तो हर एक व्यक्ति के पास २ व्हीलर , ४ व्हीलर होती है। यैसे में उसे लगाने वाले एक्सेसरी अक्सर लगते है। यैसे में आप अगर इसका ट्रेडिंग करने का बिज़नेस स्टार्ट करते है तो इसमें आपको अच्छा मुनाफा कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ आपको कांटेक्ट करना होगा और उस कंपनी से आपको होलसेल में प्रोड्कट खरीदने होंगे जो प्रोडक्ट 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वेहिकल को जरुरी होते है। और आप इसका सेलिंग का बिज़नेस कर सकते है। इसके लिए आपको एक जगह की जरुरत होगी जिसमे आप आने प्रोड्कट को बेष सकते है।

इसमें आपको बहुत से accessory बेच सकते है। जैसे की टायर , टुबे , गियर , टायर के एक्सेसरी बेच सकते है। इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है। सदा डिमांड में रहनेवाला बिज़नेस है। इसमें आपको अच्छा प्रॉफिट कमाई करने का मौका मिलता है।

२ ) hardware and sanitary प्रोडक्ट्स

इस प्रोडक्ट का भी बिज़नेस आपको अच्छी कमाई दे सकता है। इसमें आपको अच्छा प्रॉफिट मिलजाता है। इसमें आप हर प्रकारके हार्डवेयर बेच सकते है। जैसे इस बिज़नेस में आपको इ=रियल ईस्टेट में लगाने वाले प्रोडक्ट को बेच सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लोकेशन सेलेक्ट करना बहुत जरुरी है। इस बिज़नेस के लिए आपको लोकेशन सेलेक्ट करते वक्त आपको रियल ईस्टेट एरिया पास में होना जरुरी है।

३) ग्रोसरी प्रोडक्ट Grocery Product

यह भी एक अच्छा प्रॉफिट देनेवाला बिज़नेस है। इसमें आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते है। इसमें आपको कम मार्जिन मिल जाता है। मगर आप इस बिज़नेस को शॉप और व्होलसेल बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है। मगर आप इसमें अच्छा प्रॉफिट कमाई करना चाहते है तो आपको बल्क quantity में प्रोडक्ट बेच सकते है। तो आपको अच्चा खासा पैसा मिल जाता है।

४) spice and masala product

इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है। इसमें आपको मसाला के कई प्रकारके प्रोडक्ट बेच सकते है। मसाला इ विविध प्रकारके मसाले होते है। इसमें खड़े मसाले , मिर्च पाउडर बेच सकते है। इसमें धनिया , मिर्च , गरम मसाला इत्यादि चीजे आप बेच सकते है।

५) Customized jewelry

आपमें अगर विविध प्रकारके जेवेलरी डिज़ाइन करने की कला है तो आप इस बिज़नेस के भी अच्छा प्रॉफिट कमाई कर सकते है। महिलाओ को इसमें बहुत रस होता है। इसमें आपको महिलाये ही मुख्य ग्राहक होता है। इस बबिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू करा सकते है। इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट कमाई कर सकते है।

६) FMCG PRODUCT

यह भी एक अच्छा प्रॉफिट देनेवाला बिज़नेस है। इसमे आपको मार्किट का knowledge है तो आप इस बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट कमाई कर सकते है। इनमे बहुत से पॉपुलर ब्रांड है जो आपको अच्छा प्रॉफिट का जरिया हो सकता है। इसमें Hindustan Liver , patanjali जैसे कंपनी है जो आपको यह बिज़नेस दे सकते है। इसमें आपको उनके साइट पर जाकर registar करना पड़ता है।

७) arment trading

यह एक बहुत ही प्रॉफिट देनेवाला बिज़नेस है। इसके लिए आपको कपड़ो के manufacture से कांटेक्ट करना पड़ेगा। इसमें अच्छा खासा प्रॉफिट है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप अच्चा प्रॉफिट कर सकते है। इसमें लेडीज , जेंट और छोटे बच्चे के कपडे बेच सकते है।

8) IT Product Trading

इस प्रोडक्ट का भी बिज़नेस बहुत फायदे में रहता है। इस प्रोड्कट में कंप्यूटर , लैपटॉप , कंप्यूटर अक्सेसरी , कीबोर्ड यैसे बहुत से प्रोडक्ट का बिज़नेस कर सकते है। इसमें भी आप अगर ब्रांडेड कंपनी के प्रोड्कट बेचते है तो इसमें भी अच्छा प्रॉफिट कमाई कर सकते है। मगर इसे आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है। इसमें आपको शॉप के लिए भी खर्च आएगा। इसमें प्रोडक्ट और शॉप के लिए आपको २ से ३ लाख रुपये की जरूरत होगी। मगर इसमें आपको अच्छा प्रॉफिट कमाई होगी।

९) केमिकल और preticide प्रोडक्ट की ट्रेडिंग

केमिकल और preticide प्रोडक्ट भी एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है। इसकी भी मार्किट बहुत बढ़ी है। इसमें आपको सबसे पहले मार्किट का ज्ञान होना जरुरी है। इसमें आपको कोनसे कोनसे प्रोडक्ट बेचने है यह आपको सेलेक्ट करना जरुरी है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत से लायसन की जरुरत होती है। और अगर आप स्टार्टिंग में स्टोर केमिकल पर खर्च नहीं करना चाहिए। इसमें आपको सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है। और इसमें मार्किट का भी ज्ञान ह्ण जरुरी है। इस लिए यह बिज़नेस करने से पहले आपको प्रोडक्ट की जानकारी होना जरुरी है।

१० ) स्टॉक मार्किट

यह भी एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है। ट्रेडिंग में आपको शेयर मार्किट का ज्ञान होना जरुरी है। मार्किट में कोनसे कंपनी टॉप पर जा रही है। और कोनसी कंपनी आये अच्छा रेतुर्न दे सकती है उस हिसाब से आपको शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करना जरुरी है। इसमें अगर आप बिना ज्ञान के पैसे इन्वेस्टमेंट करते है तो आप लोस हो सकते है इस कारन आपको बहुत सोच समजकर पैसे लगाने होंगे।

यह थे ट्रेडिंग बिज़नेस आइडियाज जो आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करा सकते है। आशा करता हु की आपको यह बिज़नेस आइडियाज पसंद ए होंगे। यैसे ही बिज़नेस आईडिया पाने के लिए हमें subscibe जरूर करे।

About Post Author

SINGANIA

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
63 %
Excited
Excited
25 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
13 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “10 ट्रेडिंग बिज़नेस आइडियाज जो कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होंगे। Top 10 Trading Business Ideas start Low Investment .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *