पानी से पैसे कमाओ हर महीने ५० हजार Water ATM machine business in hindi .

1
1332
0 0
Read Time:6 Minute, 27 Second

Water ATM machine business in hindi .

दोस्तों आज आपको एक यैसे बिज़नेस के बारे में बताउगा जो आपको माला माल कर देगा। आज आपको यैसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहा हु जो आपको पानी से पैसे कामके देगा। आप सोच नहीं सकते आज के टाइम दुनिया में शुद्ध पानी मिलाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है। आज अगर बात करे तो हम घरो में शुद्ध पानी पिने के लिए वाटर फ़िल्टर का इसतमाल करते है। हर्र जगह पर इसका यूज़ आज के टाइम बद गया है। हर घरो में फ़िल्टर काइस्तेमाल किया जाता है। लोग ठंडा पानी पीना पसंद करते है। इसके लिए लोग फ्रीज का इस्तमाल करते है। और लोग घरो में पानी का यूज़ करते है। पर दोस्तों दुनिया में शुद्ध पानी की बात करे तो बहुत कम है। दुनिया में इतना प्रदुषण बाद गया है की उसके लिए तरह तरह के उपाय किये जाते है। और वही पानी आपको बहार मिलाना बहुत मुश्किल हो गया है। यैसे में लोगो को अगर किसी भीड़ भाड़ एरिया में जाकर पानी पीना ही तो उन्हें बहुत ज्यादा पैसे अदा करने पड़ते है। जैसे अगर एक पानी की बोत्तले की बात करे तो आपको २० रुपये की १ लीटर पानी मिलता है। यैसे में इस पानी को अगर आप लोगो को सस्ते दामों में देते है तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमी हो सकती है। तो चलो हम जानते है। इस बिज़नेस को आप कैसे कर सकते है।






आप इस बिज़नेस को करने के लिए कोनसी मशीनें यूज़ कर सकते है तो दोस्तों इस बिज़नेस के लिए ाको वाटर ATM का इस्तेमाल करना होगा। आज मार्किट में बहुत से प्रकारके वाटर ATM ामचीने होती है। इसका इस्तेमाल करके आप इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।

वाटर ATM मशीन के प्रकार

वाटर ATM मशीन के दो प्रकार होते है। इसका उसे उसके ऑपरेटिंग सिस्टम से किये जाते है। १) फिक्स वाटर ATM मशीन २) MOVABLE वाटर ATM मशीन यह दो प्रकारकी मशीन अति है। इसका यूज़ और उसके फायदे जानते है।

१) फिक्स वाटर ATM मशीन

यह मशीन का इसतमाल करके आप मशीन को किसी यैसे जगह पर रख सकते है। जो आपको ज्यादा कमाई करके दे। मतलब भीड़ भाड़ की जगह पर इसे रखना है। इससे आपको कस्टमर भी मिलेंगे और आप लोगो की हेल्प भी कर सकते हो। क्युकी बहुत से यैसे इलाके होते है , जहा शुद्ध पानी मिलना बहुत कम होता है। यैसे इलाके में जाकर आप फिक्स मशीन को रख सकते हो। रेलवे स्टेशन , मार्केट , बैंक के पास यैसे भीड़ भाड़ इलाके में रख कर पैसे कमी कर सकते है। बस आपको पानी अच्छा और कूल रखना होगा और जब भी पानी ख़तम हो तब आपको पानी भरना है।







२) MOVABLE वाटर ATM मशीन

इस मशीन का इसतमाल आपको बहुत फायदा दे सकता है। इस मशीन की यह विशेषता है , की आपको यह मशीन कही भी ले जा सकते है। यानि की बहुत से यैसे इलाके होते है जहा एक फिक्स टाइम पर लोग एते है। तो समाजो किसी एक जगह पर सुभह के टाइम लोग एते होंगे तो आप उस मशीन को सुभह रख सकते है। और अगर दोहपर के टाइम अलग जगह पर लोग एते होंगे तो उसे वहा ले जा सकते है। यानि की आपको पूरा दिन कमाई का मौका आ सकता है। इस मशीन में रिक्शा का अट्टछेडमेंट होता है इसे आप एक जगह से दूसरे जगह पर ले जा सकते है।

water ATM machine business कम लगत में कैसे शुरू करे

वाटर एटीएम मशीन का बिज़नेस को आप अगर करना चाहते है तो आपको दो मशीन की जरुरत होती है। उसको ऊपर दिया है। इसमें से कोईभी मशीन को ले कर आप बिज़नेस शुरू कर सकते है। मगर इस मशीन की कीमत २ लाख रुपये से ज्यादा है मगर इतना इन्वेस्टमेंट अगर आपके पास नहीं है तो आपको एक तरीका ाजनकारिस बिज़नेस को कर सकते है। आपको यैसे लोगो को ढूँढना होगा जो वाटर सप्लाई करते है। और आपको एक वाटर वेडिंग मशीन खरीद लेनी है उसकी कीमत १२ हजार से २० हजार तक अति है और आपको टैंक खरीद लेना होगा। बस आपको इससे बिज़नेस शुरू करना है। और आपको वाटर सप्लाई करने वाले से २० लीटर का बोतल खरीद सकते है। और अपना बिज़नेस शुर कर सकते है।




वाटर एटीएम बिज़नेस से प्रॉफिट कैसे कमाए।



इस बुसिनेस से आप बहुत बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते है। आप अगर एक लीटर की बोतल खरीद ने जाते है तो आज मार्किट में २० रुपये में मिलती है अगर आप वाटर एटीएम मशीन से एक लीटर पानी १० रुपये , ५०० ml वाटर ५ रुपये और २०० ml वाटर २ रुपये में बेचते है तो आप अच्छा प्रॉफिट कमाई कर सकते है। समाजो एक दिन में आप ५०० लिटर्स पपनी सुपली करते है तो आप हर लीटर के पीछे ५ रुपये प्रॉफिट कमी करते है तो भी आप दिन भर में २५०० रुपये नेट प्रॉफिट कमी कर सकते है।

इस तरह से आप इस बिज़नेस को कर के अच्छा पैसा कमी कर सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे। और हमें फॉलो करे।

About Post Author

Business Facts

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। मेरा नाम संजय है। मै यहाँ आपके लिए विविध प्रकारके बिज़नेस आइडियाज शेयर करता हु। हमारे इस वेबसाइट पर। आप सभी को जीवन में अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है। तो मेरे इस वेबसाइट के जरिये आप कोई भी बिज़नेस स्टॉर्ट करने से पहले इस वेबसाइट पर आपको बहुत से यैसे बिज़नेस आइडियाज मिलेंगे जो आप पढ़कर एक बार आईडिया ले सकते है की आपका बिज़नेस में कोनसा तैयारी करनी होगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “पानी से पैसे कमाओ हर महीने ५० हजार Water ATM machine business in hindi .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *