बिज़नेस करना हर कोई चाहता है
बिज़नेस करने के बाद प्रोडक्ट्स को कहा बेचना है .यह बहुत बड़ा काम होता है .
यह कारन लोगो को बिज़नेस करने से रोकता है .
आज जो बिज़नेस बतायेगे उसमे आपको नहीं माल बेचने जाना है
जो बिज़नेस बताने वाले है उसमे आपको फूलो को बेचना है .
यह जो फुल होते है इनको आर्टिफीसियल फ्लावर कहा जाता है
इनका उपयोग घर ऑफिस सजावट के लिए किया जाता है .
इन्हें बनाना बहुत असं है इसका खर्च ३० रुपये तक आता है .
आपको इन्हें अपने फ्रेंड , रिस्तेदार से बेचने का काम देना है ,
आपको उन्हें ६० रुपये तक देना है और वह खुद १०० रु तक बेचेगे .
इसे बनाने के लिए पॉट ,पुट्टी , टहनिय , और फ्लावर्स से बनेगा .
रोज १० लोग भी इसे बेचते है तो भी आपको १००० रु का प्रॉफिट हो सकता है,