Business Ideas In Hindi १५ हजार की मशीन से ४५ हजार महीने कमाई

आज  हम आपको एक यैसे बिज़नेस के बारे में बात करेगे जिसे शुरू करने के लिए आपको ना दुकान की जरुरत है , ना जगह की जरुरत है . और कम इन्वेस्टमेंट में इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है .

अपने देखा होगा की आसपास यैसे बहुत से जगह होती है जहा साफ सफाई नहीं होती .

यैसे एरिया में आपको घर के छत , पार्किंग एरिया , जहा बड़े बड़े स्टेचू होते है वहा पर बहुत कम सफाई की जाती है .

यहाँ आपको साफ सफाई का काम करना है , यह का आपको नगम निगम से का ले सकते है .

इसमे आप कोई त्यौहार और कार्य होता है वह time आपको यह काम मिलाने के चांस ज्यादा होता है .

इस काम के आपको 1 हजार से २ हजार रुए तक मिल जाते है .एक काम के करने पर .

आपको यह काम करने के लिए एक मशीन की अवशाक्यता होगी .उस मशीन का नाम है जेट स्प्रे मशीन

इस मशीन को आप १५ हजार में ले सकते है .यह आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाता है .

आप इस काम को खुद भी कर सकते है या एक वर्कर रखकर भी कर सकते है . उसक चार्ज ५०० रुपये दिन के दे सकते है .

अगर दिन में आपको २०००० रुपये का काम मिल जाये तो आप १५०० रुपये प्रॉफिट कमाई कर सकते है .

तो महीने के आप ३० दिन X १५०० रुपये टोटल ४५००० रु प्रॉफिट कमाई कर सकते है .